Congress का दावा- हमारा Twitter account किया गया Lock |Congress Twitter Account Lock I Facebook Post

2021-08-12 0

मोदी सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं ... पेगासस मामला हो या कृषि कानून या फिर ट्विटर विवाद मोदी सरकार लगातार घिरती जा रही है ..कांग्रेस ने दावा किया कि मोदी सरकार कांग्रेसियों की आवाज दबाना चाहती है ..लगातार मुद्दों को उठाने वाले राहुल गाधी का पहले ट्विटर अकाउण्ट ब्लॉक कर दिया गया... जिस पर कांग्रेस के निशाने पर सरकार पहले ही थी औऱ अब एक बार फिर कांग्रेस ने बड़ा दावा करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा है..